ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद: फोन झपटमारी में ऑटो से गिरी लड़की की मौत, 1 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Ghaziabad crime: छात्रा गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 27 अक्टूबर को लुटेरों से छीनाझपटी में एक बीटेक छात्रा ऑटो से गिरकर घायल हो गयी थी. अब उस लड़की की दुखद मौत हो गई है. 48 घंटे चले इलाज के बाद छात्रा ने यशोदा हॉस्पिटल गाजियाबाद (Ghaziabad) में दम तोड़ दिया.

एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू एनकाउंटर में मारा गया. ये एनकाउंटर सोमवार, 30 अक्टूबर को तड़के पांच बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह है पूरा मामला?

छात्रा गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. 27 अक्टूबर की शाम वो अपनी दोस्त के साथ कॉलेज से ऑटो लेकर हापुड़ आ रही थी. रास्ते में डासना फ्लाईओवर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाश आए. उन्होंने ऑटो के साइड में बैठी छात्रा से मोबाइल लूटने का प्रयास किया.

छात्रा ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया. वो सिर के बल सड़क पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए. तभी से छात्रा का इलाज गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में चल रहा था. वो वेंटिलेटर पर थी.

इस हादसे के बाद से लड़की को एक बार भी होश नहीं आया. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर की हड्डी टूट गई थी और खून का क्लॉट बन गया था. वो कोमा जैसी स्थिति में पहुंच गई थी. हालांकि, पहला ऑपरेशन सफल होने के बावजूद छात्रा को होश में नहीं लाया जा सका. यशोदा हॉस्पिटल में रविवार देर शाम छात्रा की मौत हो गई.

छात्र के भाई ने बताया कि, "जब वह अपनी दोस्त के साथ रिक्शा में बैठकर कॉलेज से घर जा रही थी तो दो लड़के आए और उसका फोन छीनने लगे, जिस वजह से वो ऑटो से गिर गई. हमारे पास कॉलेज से फोन आया था."

0

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा एनकाउंटर में मारा गया

छात्रा के पिता रविंद्र सिंह हापुड़ शहर के पन्नापुरी में रहने वाले लोको पायलट हैं. गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर शाम एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी है. आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर से लूटा गया मोबाइल रिकवर हो गया है. बोबिल के दूसरे साथी जितेंद्र उर्फ जीतू की 30 अक्टूबर की सुबह एनकाउंटर में मौत हो गई. जीतू पर लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं. ये गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लूगढ़ी का रहने वाला था.

मामले में पुलिस की तरफ से विभागीय कार्रवाई भी देखने को मिली है. मसूरी थाने के SHO रविंद्र चंद्र पंत को सस्पेंड कर दिया गया और दो इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर किया गया है. नरेश चंद्र शर्मा को मसूरी थाने का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है.

DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सोमवार तड़के मसूरी थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सामने से दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग आते हुए दिखे. पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे फायरिंग करके भागने लगे. उन्होंने आगे कहा कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश को लग गई. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×