ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडर ट्रेनी नेवी कैप्टन बताकर जमाता था धौंस, पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है आरोपी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक फर्जी नेवी कैप्टन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया युवक खुद को अंडर ट्रेनी नेवी कैप्टन बताकर लोगों पर धौंस जमाया करता था.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक का नाम वैभव पांडेय है. वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने पूछताछ की तो घबराकर सब उगल बैठा

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को वैभव पांडेय नेवी की यूनिफॉर्म पहनकर इंदिरापुरम पुलिस थाने पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने पुलिसकर्मियों पर उसका काम करने के लिए धौंस जमाना शुरू कर दिया. वैभव ने खुद को नेवी का अंडर ट्रेनी कैप्टन बताया.

जब ये सब हो रहा था, उस वक्त थाने में पुलिस कप्तान अपर्णा गौतम भी मौजूद थीं. उन्होंने वैभव से आई कार्ड और दूसरे दस्तावेज दिखाने को कहा. इस पर वह घबरा गया.

ज्यादा पूछताछ के बाद उसने कबूल किया कि वह नेवी का अंडर ट्रेनी कैप्टन नहीं है, और ना ही उसका नेवी से दूर-दूर तक कोई वास्ता है.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया-

आरोपी संदिग्ध लग रहा था. हमने उससे दस्तावेज दिखाने को कहा, जो फर्जी निकले. वह थाने में स्थानीय लोगों को ये दिखाने के लिए आया था कि वह नेवी ऑफिसर है. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह नेवी अफसर नहीं है, वह सिर्फ दिखावा कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सशस्त्र बलों की वर्दी का दुरुपयोग करने का केस दर्ज कर लिया है. इस केस में अभी जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×