ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर को साल भर में 26 ईमेल भेजे, कोई जवाब नहीं: गाजियाबाद पुलिस 

Ghaziabad Police का कहना है साइबरक्राइम से जुड़े मामलों में Twitter को ईमेल भेजे गए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर (Twitter) और केंद्र सरकार के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है. नए आईटी नियम (New IT Rules) और फिर टूलकिट विवाद को लेकर तनातनी बनी रही. इस बीच सरकार ने बताया कि आईटी नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ट्विटर ने सोशल मीडिया इंटरमीडियरी का दर्जा खो दिया है. इसके बाद से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पुलिस कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है. 20 जून को गाजियाबाद पुलिस ने दावा किया कि 15 जून 2020 से 15 जून 2021 के बीच ट्विटर को 26 ईमेल भेजे गए, लेकिन किसी पर जवाब नहीं आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि साइबरक्राइम से जुड़े कई मामलों में ट्विटर को ईमेल भेजे गए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है.

हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को एक नोटिस भेजा था. ये नोटिस लोनी में 72 साल के एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में माहेश्वरी का बयान दर्ज कराने के लिए था.  

किन प्लेटफॉर्म को कितने ईमेल भेजे गए?

TOI के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि एक साल की इस अवधि में फेसबुक को 255 मेल भेजे गए और उसने 177 का जवाब दिया. जबकि इंस्टाग्राम को 62 भेजे गए और 41 का जवाब मिला. WhatsApp ने 58 ईमेल में से 28 का जवाब दिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के देरी से जवाब देने की भी दिक्कत है. अधिकारी ने कहा, "जबकि फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 45-60 दिन में जवाब दिया, WhatsApp ने एक जवाब देने में करीब 90 दिन लगाए."

TOI से कवी नगर के सर्कल अफसर और साइबर सेल के नोडल अफसर अभय मिश्रा ने कहा कि उन्हें प्रोफाइल हैकिंग, फोटो मॉर्फिंग, शॉपिंग और डेटिंग स्कैम और साइबर बुलिंग जैसे अपराधों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संपर्क करना था.  

लोनी मामले में ट्विटर ने गाजियाबाद पुलिस को सवाल भेजने के लिए एक दूसरी ईमेल आईडी दी है. मिश्रा ने कहा कि 19 जून को दूसरी आईडी पर ईमेल भेजे गए हैं लेकिन ट्विटर ने अभी तक जवाब नहीं दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×