नोएडा के शाहबेरी के बाद गाजियाबाद में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. गाजियाबाद के मिसलगढ़ी में रविवार को 5 मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कुछ घायल हो गए.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के DM और SSP को आदेश दिया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पर तत्काल एक्शन लिया जाए और जांच के बाद एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए.
बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के तुरंत बाद 1 बच्चा समेत 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ मजदूरों को बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से टीम को बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है.
बिल्डिंग में पड़ रही थी दरार
गाजियाबाद की इस बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि रविवार सुबह बिल्डिंग के कॉलम में एक दरार देखी गई थी. बिल्डर को जब इसके बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने मजदूरों को सीमेंट से दरार भरने के लिए कहा और काम आगे जारी रखने के लिए मजबूर किया.
मजदूर निर्माणधीन इमारत के ऊपरी मंजिल पर काम कर रहे थे, जबकि दरार ग्राउंड फ्लोर के कॉलम पर आयी थी.
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर हुई यह इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी. हादसे में नौ लोग मारे गए थे. मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं.
चेन्नई में निर्माणाधीन इमारत गिरी
एक दिन पहले चेन्नई के कंडानचावड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 17 लोगों के घायल हुए. NDRF के पर्सनल असिटेंट कमांडेंट विनोज ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है, इसमें टीम के 61 लोग शामिल थे और मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है. घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा गया.
ये भी पढ़ें- चेन्नई: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 1 की मौत, 17 घायल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)