ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ghaziabad: महिला ने बुजुर्ग पर बरसाए डंडे, स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने पर विवाद

इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) की हाउसिंग सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर एक महिला और बुजुर्ग के बीच विवाद हो गया. खाना खिलाने का विरोध करने पर एक महिला ने 78 साल के बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया, "ये घटनाक्रम क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के पंचशील सोसाइटी का है. सिमरन नामक महिला स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी. वहीं रहने वाले 78 साल के रूपनारायण मेहरा ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई."

"इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें महिला द्वारा बुजुर्ग को डंडे से पीटते हुए दिखाया जा रहा है. बुजुर्ग की शिकायत पर हमने सिमरन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर ली है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है."

वहीं बुजुर्ग रूपनारायण मेहरा ने बताया, "सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स का आतंक है. आए दिन काटने की घटनाएं सामने आती हैं. मैंने महिला से कहा था कि वो कहीं और ले जाकर कुत्ते को फीडिंग कराएं. इसी बात पर महिला ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और कई डंडे मारे. जब कई लोग बीच-बचाव में आए तो महिला ने उनके साथ भी अभद्रता की."

वायरल वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कैसे महिला, बुजुर्ग शख्स के साथ अभद्रता करती है और डंडे से हमला करती है. कुछ लोग बीच-बचाव के लिए भी आते हैं, लेकिन महिला नहीं रुकती और डंडे से बुजुर्ग पर लगातार वार करती रहती है.

एसीपी वेव सिटी ने बताया कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर महिला को गिरफ्तार किया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×