ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बार गुजरात में ‘चुपके-चुपके’ गजल गाएंगे गुलाम अली

कथावाचक मोरारी बापू के कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे गजल गायक गुलाम अली.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली को हनुमंत अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बॉलीवुड अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना हेमा मालिनी तथा सितारवादक पंडित देबू चौधरी को भी चित्रकूट धाम ट्रस्ट द्वारा दिए जाने वाले हनुमंत पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार पिछले दस सालों से दिया जा रहा है.

गुलाम अली, प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के न्यास द्वारा गुजरात के भावनगर जिले में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में अगले सप्ताह प्रस्तुति भी देंगे.

चार दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम 19 मार्च से शुरू हो रहा है. इन चार दिनों में गुलाम अली का कार्यक्रम किसी भी दिन हो सकता है.

कार्यक्रम के आयोजक और मोरारी बापू के करीबी हरीशचंद्र जोशी ने बताया कि गुलाम अली अहमदाबाद से 175 किलोमीटर दूर तलगाजारदा गांव में अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा गुलाम अली सहित कुल दस कलाकारों को श्री चित्रकूट धाम ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

गुलाम अली और अन्य पांच कलाकारों को समापन दिवस (22 मार्च) को हनुमंत अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के किसी एक दिन वह अपनी प्रस्तुति भी देंगे. वह इससे पहले भी यहां कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं.
हरीशचंद्र जोशी, कार्यक्रम के आयोजक

जोशी ने बताया, “कला क्षेत्र में योगदान देने के लिए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और अन्य तीन कलाकारों को नटराज पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वडोदरा के मूर्तिकार नागजी पटेल 22 मार्च को कैलाश ललित कला पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे.”

गुलाम अली ने पिछले साल शिवसेना के विरोध की वजह से मुंबई और पुणे में होने वाले अपने इस शो को रद्द कर दिया था.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×