ADVERTISEMENTREMOVE AD

“अफसरों को पीटो”, गिरिराज के इस बयान पर नीतीश का जवाब

गिरिराज सिंह के बयान को लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हमला बोला है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक सभा में लोगों की बात नहीं सुनने वाले अफसरों को बांस से पिटने की विवादित बात कही थी, अब इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया है. पटना में एक कार्यक्रम में मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार से गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि आप उनसे ही यह सवाल पूछिए. मुख्यमंत्री ने कहा, "उनसे ही पूछिए क्या ऐसा कहना उचित है? क्या पिटाई का शब्द कहीं से भी न्यायसंगत है. मैं इसपर क्या बोलूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, गिरिराज सिंह ने शनिवार को बेगूसराय के खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम में कहा कि जो भी सरकारी अधिकारी शिकायतें नहीं सुनते हैं उन्हें बांस से मरिए. उन्होंने कहा था, “लोकतंत्र में सांसद, डीएम, डीडीसी सब आपके अधीन हैं, आप अपनी अच्छी बात लेकर जाएं, आप जाएं. अगर आपको अधिकार का हनन होगा तो हम बोलेंगे.” आगे उन्होंने कहा,

आकर कहते हैं, क्या करें सुनते ही नहीं हैं, नहीं सुनते हैं तो दो हाथ बांस लेकर मारो. नहीं सुना ये शब्द हम नहीं सुनना चाहते हैं. न किसी अधिकारी को हम नाजायज काम करने को कहते हैं और न ही हम उनके नाजायज काम बर्दाश्त करेंगे. न किसी अधिकारी के नाजायज काम का नंगा नृत्य बर्दाशत करेंगे.

विपक्ष ने भी गिरिराज को घेरा

गिरिराज सिंह के बयान को लेकर विपक्षी आरजेडी ने सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा,

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह जी कह रहे है कि बिहार में अराजकता फैली हुई है. अधिकारी किसी की भी नहीं सुनते. मुख्यमंत्री कमजोर है इसलिए बांस उठाकर जब मर्जी अधिकारियों को पीटो. गलती उजागर करने वाले पत्रकारों पर नीतीश सरकार FIR लेकिन हिंसा फैलाने वालों मंत्रियों को पुरस्कृत करती है.

इससे पहले भी कई बार गिरिराज सिंह विवाजित बयान दे चुके हैं. चाहे देवबंद को 'आतंकवाद की गंगोत्री' कहना हो या विपक्षी पार्टियों पर पाकिस्तान परस्त होने का इलजाम लगाना हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×