ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी की रैली में पाक के नारे लगाने वाली लड़की पर राजद्रोह केस

लड़की की नारेबाजी से ओवैसी ने खुद को अलग किया 

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में आयोजित एक रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही इस लड़की को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. लड़की की पहचान अमूल्या के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि रैली में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे. रैली के दौरान लड़की मंच पर आकर सामने खड़ी हो गई, फिर उसने माइक हाथ में लिया और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगी. इसी बीच लड़की से माइक छीन लिया गया. इसके बाद उसने कहा, ''पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के बीच अंतर...'' लड़की अपनी बात आगे कहती इससे पहले उसे मंच से उतार दिया गया.

ओवैसी ने इस लड़की के बयान का जिक्र करते हुए कहा,

‘’जो यहां अभी कहा गया है उससे मेरा और मेरी पार्टी का कोई ताल्लुक नहीं है. हमारी पूरी लड़ाई भारत को बचाने के लिए है. हमारे लिए भारत जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा. जो पाकिस्तान के नारे लगा रहे हैं हम उनकी निंदा करते हैं.”
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM नेता

इस घटना को लेकर ओवैसी आयोजकों से भी नाराज दिखे. उन्होंने कहा इस युवती को यहां नहीं आना चाहिए था. इसके बाद आयोजकों ने मंच से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि ऐसे बयान आपसी भाईचारे को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×