Gitanjali Aiyar passes away: दूरदर्शन कीं पहली अंग्रेजी न्यूज प्रेजेंटर्स में से एक गीतांजलि अय्यर का बुधवार, 7 जून को निधन हो गया. गीतांजलि अय्यर ने 30 से अधिक वर्षों तक दूरदर्शन पर समाचार प्रस्तुत किया था. वह 1971 में दूरदर्शन से जुड़ीं और अपने दशकों लंबे करियर के दौरान उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार दिया गया.
उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य, उपलब्धियों और योगदान के लिए 1989 में उत्कृष्ट महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार जीता. वह वर्ल्ड वाइड फंड, भारत में प्रमुख दाताओं की हेड थीं.
गीतांजलि अय्यर ने अंग्रेजी में अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था.
दूरदर्शन में एक समाचार प्रस्तुतकर्ता के रूप में अपने सफल करियर के बाद, गीतांजलि ने कॉर्पोरेट संचार, सरकारी संपर्क और मार्केटिंग में प्रवेश किया. वों भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) में सलाहकार बनीं और धारावाहिक "खानदान" में भी काम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)