ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की 102वीं  रैंकिंग ‘काफी REAL’ है...

नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे भारत

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2019 में भारत का प्रदर्शन काफी खराब है. 117 देशों की इस लिस्ट में भारत 102वें स्थान पर है, जबकि पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की रैंकिंग उससे बेहतर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भुखमरी और कुपोषण पर नजर रखने वाले GHI की वेबसाइट में बताया गया कि बेलारूस, यूक्रेन, तुर्की, क्यूबा और कुवैत समेत 17 देश पांच से कम GHI अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे.

नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे भारत
नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी पीछे भारत
(फोटो: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

आयरलैंड की एजेंसी ‘कन्सर्न वर्ल्डवाइड’ और जर्मनी के संगठन ‘वेल्ट हंगर हिल्फे’ के संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को 'गंभीर' बताया गया है.भारत पिछले साल 119 देशों में 103वें स्थान और 2000 में 113 देशों में 83वें स्थान पर था. इस बार देश 117 देशों में 102वें स्थान पर रहा है.

इस लिस्ट में श्रीलंका (66), म्यांमार (69), नेपाल (73), बांग्लादेश (88) और पाकिस्तान (94) नंबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×