ADVERTISEMENTREMOVE AD

"Gmail कहीं नहीं जा रहा": अगस्त 2024 में जीमेल बंद होने की खबर को कंपनी ने बताया फर्जी

Fake News:सोशल मीडिया पर गूगल की ईमेल सर्विस, Gmail के बंद होने की फर्जी खबर फैल रही है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर गूगल (Google) की ईमेल सर्विस Gmail के बंद होने की फर्जी खबर फैल रही है. एक्स, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल एक स्क्रीनशॉट में कहा जा रहा है कि 1 अगस्त के बाद गूगल अपनी जीमेल सर्विस पर रोक लगा देगा. सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनशॉट को जीमेल की ओर से जारी की गई चिट्ठी के तौर पर पेश किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल स्क्रीनशॉट में क्या लिखा है?

सोशल मीडिया पर फैल रही तस्वीर में लिखा है, "दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, सहज संचार को सक्षम करने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के सालों बाद जीमेल बंद हो रहा है. 1 अगस्त, 2024 तक Gmail आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा, जो इसकी सेवा के अंत को चिह्नित करेगा. इसका मतलब है कि जीमेल अब ईमेल भेजने, हासिल करने या संग्रहित करने में सक्षम नहीं रहेगा."

Fake News:सोशल मीडिया पर गूगल की ईमेल सर्विस, Gmail के बंद होने की फर्जी खबर फैल रही है.

वायरल स्क्रीनशॉट

फोटो-X

Gmail ने क्या कहा?

जीमेल के बंद होने की अफवाहों को गूगल ने सिरे से नकार दिया है. जीमेल की ओर से किए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'जीमेल यहीं रहेगा.'

कब शुरू हुआ जीमेल?

जीमेल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. ये गूगल की ईमेल सर्विस के तौर पर काम करती है. इसकी सेवाएं मुफ्त हैं. साल 2019 तक दुनिया भर में 1.5 अरब लोग सक्रिय तौर जीमेल का इस्तेमाल कर रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×