ADVERTISEMENTREMOVE AD

जी एन साईबाबा को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करने की परिवार की मांग

कोरोना से संक्रमित होने के बाद परिवार ने जताई चिंता

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा के नागपुर जेल में कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की है. जी एन साईबाबा नागपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. जेल में जी एन साईबाबा समेत 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 दिन पहले नागपुर जेल से जी एन साईबाबा ने परिजनों को अपनी खराब सेहत के बारे में बताया था कि उन्हें कोविड के लक्षण दिख रहे हैं. जिसके बाद शुक्रवार को उनका कोविड टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई. फिलहाल वे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती हैं.

परिवार ने सेहत को लेकर जताई चिंता

जी एन साईबाबा शारीरिक रूप से 90 फीसदी विकलांग हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी 19 बीमारियों से परेशान हैं. इनमें हार्ट और किडनी से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं. ऐसे में कोविड की वजह से सेहत संबंधी परेशानी और बढ़ सकती है. फिलहाल जी एन साई बाबा को तेज बुखार और ऑक्सीजन लेने में दिक्कत आ रही है.

इस हालात को लेकर साईबाबा के परिवार ने उन्हें नागपुर मेडिकल कॉलेज के बजाय प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जी एन साईबाब पहले से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

साईबाबा को नहीं दी गई पैरोल पर रिहाई

जी एन साईबाबा की सेहत से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने कई बार उन्हें पैरोल पर रिहा करने की मांग की थी लेकिन इस मांग को ठुकरा दिया गया. हालांकि परिजनों ने एक बार फिर साईबाबा को पैरोल पर रिहा करने की मांग की है, साथ ही जेल प्रशासन से उनकी सेहत के बारे में समय-समय अपडेट देने की रिक्वेस्ट की है.

महाराष्ट्र सरकार से परिजनों की मांग

जी एन साईबाबा के परिजनों ने कहा है कि कोविड संक्रमित होने पर उन्हें बेहतर इलाज की सख्त जरुरत है. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें साईबाबा को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि साईबाब का इलाज परिजनों की देखरेख में होना बहुत जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×