ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा में 18+ को Ivermectin लेने की सलाह, कोविड में कितनी असरदार?

ये एंटी-पैरासिटिक ड्रग गोवा में अब कोई भी व्यस्क ले सकता है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा ने 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी निवासियों को इवरमेक्टिन ड्रग लेने की सलाह दी है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 10 मई को कहा कि मृत्यु दर कम करने के लिए हर किसी को ये ड्रग दिया जाएगा. ये एंटी-पैरासिटिक ड्रग गोवा में अब कोई भी ले सकता है. मतलब कि इसके लिए कोरोना के लक्षण होना जरूरी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर FDA ने इवरमेक्टिन को मंजूरी नहीं दी थी. हालांकि, राणे का कहना है कि यूके, इटली, स्पेन और जापान के एक्सपर्ट पैनल ने पाया है कि ये ड्रग कोविड मरीजों में मृत्यु दर, रिकवरी टाइम और वायरल क्लीयरेंस घटाता है.

विश्वजीत राणे ने कहा कि मरीजों को पांच दिन तक इवरमेक्टिन 12mg दी जाएगी. उन्होंने कहा, “मैंने बीमारी से बचने के इलाज के तौर पर इवरमेक्टिन दिए जाने के निर्देश दिए हैं.” 

राणे ने कहा कि ये इलाज कोविड संक्रमण से नहीं बचाएगा लेकिन इससे गंभीरता कम करने में मदद मिलेगी.

“इवरमेक्टिन 12mg टेबलेट हर जिले, तालुका, PHCs, CHCs, ग्रामीण डिस्पेंसरी में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे लोग वहां से लेकर लक्षण या किसी और बात ख्याल किए बिना जल्दी ही इलाज शुरू कर सके.” 
विश्वजीत राणे, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री

कोविड संक्रमण का खतरा घटाता है ड्रग?

गोवा में इवरमेक्टिन को मंजूरी मिलने के बाद से ये ड्रग चर्चा में आ गया. अब इसे लेकर एक स्टडी सामने आई है, जिसमें कहा गया कि इसके लगातार इस्तेमाल से कोविड संक्रमण का खतरा कम हो सकता है.

अमेरिकन जर्नल ऑफ थेराप्यूटिक्स के मई-जून के संस्करण में छपी रिसर्च में क्लीनिकल, इन-विट्रो, एनिमल और असल दुनिया की स्टडीज के डेटा का आकलन किया गया है.

स्टडी का फोकस जनवरी 2021 में हुए 27 कंट्रोल्ड ट्रायल्स थे. इनमें से 15 रैंडम कंट्रोल्ड ट्रायल्स (RCT) थे. इवरमेक्टिन की प्रभावकारिता के आकलन के लिए तीन RCT और पांच कंट्रोल्ड ट्रायल की समीक्षा की गई.

रिसर्चर्स ने मृत्यु दर, रिकवरी टाइम और कोविड मरीजों में वायरल क्लीयरेंस के समय में कमी देखी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद कंपनी नहीं मानती ड्रग को कोविड में प्रभावी!

इवरमेक्टिन बनाने वाली फार्मा कंपनी मर्क ने 4 फरवरी 2021 को एक बयान जारी कर कोविड के इलाज में इस ड्रग की प्रभावकारिता पर स्पष्टीकरण दिया था. कंपनी ने कहा था कि 'कोविड के खिलाफ ड्रग के असर का कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है.'

साथ ही मर्क ने कहा कि कोविड मरीजों में क्लीनिकल तौर पर प्रभावी होने का भी कोई सबूत नहीं है.  

कंपनी के अलावा दुनिया के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट और साइंटिस्ट्स भी इस ड्रग के कोविड के इलाज में इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं. WHO की टॉप साइंटिस्ट्स सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर लिखा कि 'WHO क्लीनिकल ट्रायल के अलावा कोविड में इवरमेक्टिन के इस्तेमाल की सलाह नहीं देता है.'

स्वामीनाथन ने ट्वीट किया, "किसी ड्रग के इस्तेमाल के लिए सुरक्षा और प्रभावकारिता बहुत जरूरी है." उनके अलावा एपिडेमियोलॉजिस्ट मधु पई और अमेरिकन साइंटिस्ट एरिक फीगल-डिंग ने भी ड्रग के इस्तेमाल को गलत बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×