ADVERTISEMENTREMOVE AD

Goa Sunburn Festival पर विवाद क्यों? कांग्रेस-आप ने आयोजकों पर की कार्रवाई की मांग

Goa Sunburn Festival: शराब, तेज संगीत और भगवान शिव की तस्वीर को लेकर गोवा के सनबर्न महोत्सव की आलोचना हो रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा (Goa) का सनबर्न फेस्टिवल एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है. आरोप है कि 28 से 31 दिसंबर तक गोवा में आयोजित महोत्सव में आयोजकों ने भगवान शिव की छवि का 'अनुचित' इस्तेमाल किया. फेस्टिवल पर लगाए गए एक अन्य आरोप में दावा किया गया है कि कुछ अज्ञात कारणों से दो लड़कियों को फेस्टिवल से एम्बुलेंस में ले जाया गया. इस मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है विवाद?

आम आदमी पार्टी गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने 'X' पर उत्सव के बारे में पोस्ट करते हुए दावा किया कि प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत उत्सव में भगवान शिव की तस्वीरों का अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया था.

अपने पोस्ट में, उन्होंने दावा किया कि लोग शराब पी रहे थे और स्क्रीन पर भगवान शिव की छवि के साथ लाउड म्यूजिक पर डांस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आयोजकों के इस कदम से उनके 'सनातन धर्म' को ठेस पहुंची है.

पालेकर ने पोस्ट करते हुए लिखा, "ईडीएम महोत्सव में लोग शराब पी रहे हैं और तेज संगीत पर नाच रहे हैं और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल की गई मेरे भगवान शिव की तस्वीरें मेरे सनातन धर्म को चोट पहुंचाती हैं. डॉ. प्रमोद सावंत और आपको शराब को बढ़ावा देने वाले त्योहार के लिए मेरे भगवान का इस्तेमाल करने के लिए सनबर्न फेस्टिवल के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए. डीजीपी गोवा इस संज्ञेय अपराध पर संज्ञान लें."

AAP नेता ने कहा कि चूंकि सनातन धर्म की अखंडता खतरे में पड़ गई है, इसलिए उन्होंने सरकार से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

EDM उत्सव के लिए जहां शराब परोसी जाती है, हमारे भगवान का उपयोग करना अनुचित है.
अमित पालेकर, गोवा अध्यक्ष, AAP

पालेकर ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को फोन किया था और मांग की थी कि सनबर्न उत्सव आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

कांग्रेस ने सनबर्न ईडीएम फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता विजय भिके ने शुक्रवार (29 दिसंबर) रात सनबर्न के आयोजकों के खिलाफ मापुसा में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

भीके ने मापुसा पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए कहा कि आयोजकों ने यह उजागर करके जानबूझकर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया है कि भगवान शिव शराब पीने, निषिद्ध पदार्थों के उपयोग और कार्यक्रम के दौरान होने वाली किसी भी अन्य अवैध गतिविधि को स्वीकार करते हैं.

एक वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि वे वर्तमान में कांग्रेस से प्राप्त एक शिकायत की जांच कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×