ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूचना आयोग: गांधी के हत्यारे गोडसे के बयान को सार्वजनिक किया जाए

केंद्रीय सूचना आयोग ने आदेश दिया है कि इन दस्तावेजों को नेशनल आर्काइव की वेबसाइट पर जारी किया जाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय सूचना ने आदेश दिया है कि नाथूराम गोडसे के बयान समेत महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े सारे दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. आयोग के मुताबिक इन दस्तावेजों को नेशनल आर्काइव की वेबसाइट पर जारी किया जाए.

कोई नाथूराम गोडसे और उनके सह-आरोपी से इत्तेफाक भले ही ना रखें, लेकिन हम उनके विचारों का खुलासा करने से इंकार नहीं कर सकते.
श्रीधर आचार्युलु
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. याचिका दायर करने वाले आशुतोष बंसल ने दिल्ली पुलिस से इस हत्याकांड की चार्जशीट, गोडसे के बयान समेत दूसरी जानकारी मांगी है.

दिल्ली पुलिस ने उनके आवेदन को नेशनल आर्काइव के पास भेज दिया था. पुलिस का कहना था कि रिकॉर्ड नेशनल आर्काइव को सौंप दिया गया है. वहीं नेशनल आर्काइव ने बंसल से कहा कि वो रिकॉर्ड देखकर खुद ही सूचना प्राप्त कर लें. सूचना हासिल करने में असफल रहे बंसल केंद्रीय सूचना आयोग पहुंचे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×