देश में ऐसा कम ही होता है कि कांग्रेस(Congress) और बीजेपी(BJP) एक ही मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हों. इन दिनों केरल(Kerala) में दोनों पार्टियां एक ही मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन कर रही हैं. मांग है राज्य के उच्च शिक्षा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री केटी जलील(KT Jaleel) का इस्तीफा. गुरुवार को तो इन पार्टियों का प्रदर्शन हिंसक हो गया.
पुलिस ने दागे आंसू गैस को गोले
गुरुवार को गोल्ड तस्करी के मामले में NIA ने जलील से 8 घंटे पूछताछ की. इस बीच गुरुवार को दिन भर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में प्रदर्शन किया. कई जगह इनकी झड़प पुलिस से हुई और पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें डालीं. पलक्कड़ में कांग्रेस विधायक वीके बलराम पुलिस से झड़प में घायल भी हो गए.
NIA से पहले ED ने भी जलील से पूछताछ की थी. ये पूछताछ तिरुवनंतपुरम गोल्ड तस्करी केस से जुड़ी है, जिसका खुलासा इस साल जुलाई में हुआ था. दरअसल जलील को UAE कान्सुलेट से कुछ धार्मिक किताबों की खेप मिली थी और शक है कि सोने की तस्करी उन राजनयिक बैगेज के जरिए भी की गई, जिन्हें जलील ने रिसीव किया.
कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथाला और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के सुदंरन ने जलील को बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही सीएण विजयन का इस्तीफा भी मांगा है. विजयन ने ये कहते हुए इन मांगों को खारिज कर दिया है कि जलील बेगुनाह हैं.
राज्य में आठ महीने बाद चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में जानकार बताते हैं कि विपक्ष आम तौर पर बेदाग सीपीएम सरकार की छवि पर बट्टा लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)