सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है और जिसमें एक ग्रुप 'देश के गद्दारों को, गोरी मारो सा*** को' नारे लगाता दिख रहा है.
6 लोग हिरासत में
दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (DMRC) के पीआरओ अनुज दयाल ने द क्विंट को बताया ये नारे 29 फरवरी को सुबह 10:52 बजे लगाए गए थे. इसके साथ ही दयाल ने बताया, ''DMRC/CISF ने तुरंत ही उन्हें जरूरी कार्रवाई के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के हवाले कर दिया.''
DCP मेट्रो विक्रम पोरवाल ने क्विंट को बताया कि पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
सोशल मीडिया पर आ रहीं इस तरह की प्रतिक्रियाएं
इस मामले पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, '' राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 'गोरी मारो'. हिंसा आपके दरवाजे पर आ चुकी है. बधाई हो.''
DMRC की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस एक्ट 2002 के तहत दिल्ली मेट्रो के परिसर में किसी भी तरह के प्रदर्शन और उपद्रव की अनुमति नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)