Google ने संजय गुप्ता को भारत का नया हेड अप्वाइंट किया है. इसके साथ ही संजय गुप्ता को भारत के लिए सेल्स और ऑपरेशन्स का वाइस प्रेसिडेंट भी बनाया गया है. संजय गुप्ता अगले साल की शुरुआत में यह जिम्मेदारी संभालेंगे. वो गुरुग्राम, हैदराबाद और बेंगलुरु की टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे.
“भारत में चल रहा हमारा व्यवसाय भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में गूगल इस्तेमाल करने वालों के लिए गर्व की बात है. हमारा भारतीय कारोबार अपने लिए और उस इनोवेशन के लिए अहम है, जिसे गूगल बढ़ावा देता है. संजय के हमारे साथ जुड़ने पर हमें खुशी है.”स्कॉट ब्यूमोंट, APAC डायरेक्टर, गूगल
संजय, राजन आनंदन की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल अप्रैल में Sequoia ज्वाइन कर लिया था.
गूगल के इंटरनेट इकोसिस्टम को देश में बढ़ाने की कोशिशों में संजय अपना योगदान देंगे. कंज्यूमर के बीच और बिजनेस में इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल और तेजी से होते इनोवेशन में गूगल बड़ी भूमिका निभा रहा है, संजय इसे आगे बढ़ाएंगे.Google
स्टार-डिज्नी इंडिया के एमडी रह चुके हैं संजय
करीब 3 दशक के करियर में संजय गुप्ता स्टार और डिज्नी इंडिया जैसी कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने हॉटस्टार के जरिए कंवेशनल टेलीविजन कंटेंट को डिजिटल यूजर्स तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. संजय गुप्ता को प्रो-कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग की शुरुआत का भी श्रेय दिया जाता है. गुप्ता, हिंदुस्तान यूनीलिवर और भारती एयरटेल के साथ भी काम कर चुके हैं.
संजय गुप्ता दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के पास आउट हैं. उन्होंने आईआईएम,कोलकाता से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)