ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल CEO सुंदर पिचाई बोले- 'स्वतंत्र और खुले इंटरनेट पर हमले हो रहे'

Sundar Pichai की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार नए आईटी नियम लागू कर रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय मूल के गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि कई देशों में "स्वतंत्र और खुले इंटरनेट पर हमले हो रहे हैं." एक इंटरव्यू में, उन्होंने इंटरनेट स्वतंत्रता के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से उभर रहे खतरे को लेकर आगाह किया.

"ये एक कदम पीछे जाने वाली बात है. मुझे लगता है कि एक फ्री और ओपन इंटरनेट अच्छे कामों के लिए जबरदस्त ताकत है और हम इसका उतना सम्मान नहीं करते."
सुंदर पिचाई, गूगल के सीईओ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में, ऑनलाइन कंटेंट पर अलग-अलग कानूनों पर एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, "अब हर देश में एक बहस है कि कौन सा माध्यम ठीक है और क्या अनुमति दी जानी चाहिए. कुछ मायनों में, मुझे लगता है कि हम इस बड़ी तस्वीर पर गौर नहीं कर रहे हैं कि दुनिया के कई देश सूचना के फ्लो को रोक रहे हैं और ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं."

उन्होंने लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों को कायम रखने वाले देशों से इंटरनेट को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ एक स्टैंड लेने का आग्रह किया.

पिचाई की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, न्यूज पब्लिशर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सर्च इंजन पर आईटी के नए नियम लागू कर रही है.

'आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सबसे ताकतवर'

पिचाई का मानना है कि आने वाले सालों में, दो विकास हमारी दुनिया में और क्रांति लाएंगे- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग. पिचाई ने कहा, "मैं इसे सबसे ताकतवर तकनीक के रूप में देखता हूं. आप जानते हैं, अगर आप आग या बिजली या इंटरनेट के बारे में सोचते हैं, तो ये ऐसा ही है. लेकिन मुझे ये और भी ताकतवर लगता है."

भारत को लेकर कही ये बात

पिचाई ने कहा कि वो अमेरिकी नागरिक हैं, लेकिन भारत उनके अंदर तक बसता है. उन्होंने कहा, "मैं जो हूं, उसमें ये बहुत बड़ा हिस्सा है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×