ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sir John Tenniel कौन थे? जिन्हें आज गूगल ने भी डूडल में दी जगह

टेनियल ने अपनी चित्रकारी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन गूगल ने महान चित्रकार, व्यंग्य कलाकार और राजनीतिक कार्टूनिस्ट सर जॉन टेनियल (Sir John Tenniel) की 200 वीं जयंती पर डूडल बनाया है. सर जॉन टेनियल का जन्म 28 फरवरी 1820 को लंदन में हुआ था. कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए 1893 में 'नाइट' की उपाधि से सम्मानित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर जॉन टेनियल को पंच मैगनीज के राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है. इसके अलावा लोग उन्हें ‘थ्रू द लुकिंग ग्लास’ (1872) और ‘एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड’ (1865) के कार्टूनिस्ट के तौर भी याद करते हैं. टेनियल ने अपनी चित्रकारी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई थी.

टेनियल ने अपनी चित्रकारी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई थी.
Google Doodle on Sir John Tenniel’s 200 Birth Anniversary.
(फोटो-https://pixels.com/)
0

सर जॉन टेनियल ने रॉयल अकादमी स्कूल से पढ़ाई की थी. सर जॉन टेनियल की 20 साल की उम्र में एक हादसे में दाईं आंख की रोशनी चली गई थी. जॉन ने अपनी पहली चित्रकारी की तस्वीर 1836 में सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स की प्रदर्शनी में भेजी थी. फिर उन्होंने वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस में लगाए जाने के लिए एक प्रतियोगिता के लिए 16 फीट ऊंचा कार्टून तैयार किया था. इस प्रतियोगिता में सर जॉन टेनियल को 100 यूरो मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर जॉन टेनियल की साल 1864 में लुईस कैरोल से मुलाकात हुई. जॉन 42 चित्र बनाने के लिए राजी हुए थे. दोनों ने एक साथ काम किया. उनकी पार्टनरशिप लंबे समय तक चली. सर जॉन टेनियल ने अपनी चित्रकारी की वजह से आज भी लोगों के बीच याद किए जाते हैं. सर जॉन टेनियल की 93 वर्ष की उम्र में 25 फरवरी 1914 को लंदन में ही मृत्यु हो गई थी.

टेनियल ने अपनी चित्रकारी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई थी.
Sir John Tenniel Google Doodle.
(फोटो- Google)

सर जॉन टेनियल के डूडल में ये खास

गूगल के आज के डूडल में एक पेटिंग दिखाई गई है. पेटिंग में एक बच्ची एक पेड़ के नीचे खड़ी है, साथ ही दो स्क्रेच पेंसिल रखी हुई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×