दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन गूगल ने महान चित्रकार, व्यंग्य कलाकार और राजनीतिक कार्टूनिस्ट सर जॉन टेनियल (Sir John Tenniel) की 200 वीं जयंती पर डूडल बनाया है. सर जॉन टेनियल का जन्म 28 फरवरी 1820 को लंदन में हुआ था. कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए 1893 में 'नाइट' की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
सर जॉन टेनियल को पंच मैगनीज के राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है. इसके अलावा लोग उन्हें ‘थ्रू द लुकिंग ग्लास’ (1872) और ‘एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड’ (1865) के कार्टूनिस्ट के तौर भी याद करते हैं. टेनियल ने अपनी चित्रकारी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई थी.
सर जॉन टेनियल ने रॉयल अकादमी स्कूल से पढ़ाई की थी. सर जॉन टेनियल की 20 साल की उम्र में एक हादसे में दाईं आंख की रोशनी चली गई थी. जॉन ने अपनी पहली चित्रकारी की तस्वीर 1836 में सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स की प्रदर्शनी में भेजी थी. फिर उन्होंने वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस में लगाए जाने के लिए एक प्रतियोगिता के लिए 16 फीट ऊंचा कार्टून तैयार किया था. इस प्रतियोगिता में सर जॉन टेनियल को 100 यूरो मिले थे.
सर जॉन टेनियल की साल 1864 में लुईस कैरोल से मुलाकात हुई. जॉन 42 चित्र बनाने के लिए राजी हुए थे. दोनों ने एक साथ काम किया. उनकी पार्टनरशिप लंबे समय तक चली. सर जॉन टेनियल ने अपनी चित्रकारी की वजह से आज भी लोगों के बीच याद किए जाते हैं. सर जॉन टेनियल की 93 वर्ष की उम्र में 25 फरवरी 1914 को लंदन में ही मृत्यु हो गई थी.
सर जॉन टेनियल के डूडल में ये खास
गूगल के आज के डूडल में एक पेटिंग दिखाई गई है. पेटिंग में एक बच्ची एक पेड़ के नीचे खड़ी है, साथ ही दो स्क्रेच पेंसिल रखी हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)