ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Year’s 2019 Eve: नए साल के जश्न के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल 

गूगल डूडल पर क्लिक करने पर आपको न्यू ईयर ईव से संबंधित जानकारी मिल जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गूगल हर खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल बनाता है. नया साल आने में कुछ ही घंटे बाकि हैं. ऐसे में गूगल ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए New Year's Eve 2019 नाम का एक गूगल डूडल बनाया है. गूगल डूडल में Froggy (गूगल का मौसम बताने वाला मेढ़क) दिख रहा है, जो आतिशबाजी की तरफ देख रहा है. उसके पास एक चिड़िया भी बैठी हुई, जिसने पार्टी करने वाली टोपी पहनी हुई है. जो लोग मोबाइल पर मौसम की जानकारी सर्च करते हैं, उन्हें Froggy (फ्रॉगी) के बारे में जानकारी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Doodle में क्या खास

नए साल की पूर्व संध्या पर बने गूगल डूडल में आतिशबाजी अलग-अलग रंगों जैसे लाल, नीले, गुलाबी, हरे और नीले रंग में नजर आ रही है. गूगल डूडल में कुछ बिल्डिंग्स भी दिखाई पड़ रही है. गूगल की ओर से बनाए जाने वाले डूडल लोगों को खूब पसंद आते हैं.

इस गूगल डूडल पर क्लिक करने पर आपको न्यू ईयर ईव से संबंधित जानकारी मिल जाएगी. लोग आमतौर पर किसी भी नई चीज के स्वागत पर आतिशबाजी करते हैं, ऐसे में गूगल ने भी इसी चीज को अपने डूडल में दिखाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिसमस डे पर भी बना था गूगल डूडल

इसके पहले गूगल ने 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे पर गूगल डूडल बनाया था. इस गूगल डूडल पर क्लिक करने से पहले ‘हैपी हॉलिडेज’ लिखा नजर आ रहा था. इस डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लॉज बैठे हुए थे. इसके अलावा गूगल के L अक्षर पर क्रिसमस ट्री बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×