आज विश्वभर में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है, लेकिन गूगल ने अलग ही विषय पर डूडल बनाया है. गूगल ने 21 जून का डूडल गर्मियों के मौसम को समर्पित किया है. दरअसल, आज से उत्तरी गोलार्ध (नॉर्दन हेमिस्फियर) में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, जो 23 सितंबर तक चलेगी.
इसके साथ ही उत्तरी गोलार्ध में 21 June साल का सबसे लंबा दिन होता है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आज सबसे ज्यादा सूर्य का प्रकाश मिलेगा. वहीं दक्षिणी गोलार्ध में आज सबसे छोटा दिन है. इस दिन से वहां रातें लंबी होंगी.
ऐसा है Google Doodle
गूगल का आज का डूडल देखने में बहुत ही दिलचस्प है. इसमें गूगल के 'O' अक्षर की जगह पृथ्वी बनाई गई है, जिसकी आंखें हैं. इसके ऊपर एक नारियल का पेड़ और बेंच भी बने हैं. इसके अलावा आस-पास तारें बनाए गए हैं. डूडल पर कर्सर ले जाते ही Happy Summer 2019! लिखा आ रहा है.
Summer Solstice का मतलब
आज के दिन को Summer Solstice भी कहा जाता है. Solstice शब्द लेटिन के Solstitium से बना, जिसका मतलब है- 'सूरज (sol) रुका (stitium) है.' Solstice शब्द को परंपरागत रूप से चार मौसम – बंसत, गर्मी, पतझड़ और सर्दियों के बदलने के रूप में देखा जाता है.
Google हर मौके पर बनाता है Doodle
गूगल हर बार महत्वपूर्ण दिनों और जानी-मानी हस्तियों को समर्पित कर अपना डूडल बनाता है. हालांकि आज International Yoga Day है और सभी को लग रहा था कि गूगल आज योग दिवस पर डूडल बनाएगा, लेकिन गर्मी के मौसम पर डूडल बनाकर गूगल ने सभी को चौंका दिया.
इससे पहले सात जून को महिला वर्ल्ड कप के मौके गूगल बना था. पांच जून को गूगल ने इतालवी फिलॉस्फर और धर्मशास्त्री ऐलेना कॉर्नारो पिस्कोपिया के 373वीं जयंती पर डूडल बनाया था और इस बार के लोकसभा चुनाव के हर चरण के लिए भी गूगल ने खास डूडल बनाया था, जिसमें लोगों को वोट करने का तरीका बताया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)