कोरोना वायरस ने दुनिया को एक ठहराव में ला दिया है. ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है जिसके चलते व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है इस वजह से अर्थव्यवस्था को एक गंभीर चोट पहुंची है. हालांकि, इस महामारी के दौर में डॉक्टरों, नर्सों और हेल्थकेयर वर्कर समेत कई ऐसे योद्धा हैं जो इस बीमारी से फ्रंटलाइन पर खड़े होकर लड़ रहे हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
गूगल डूडल ने कोरोना वायरस से दिन-रात लड़ रहे डॉक्टरों, नर्स और हेल्थकेयर वर्कर के जज्बे को अपने खास अंदाज में डूडल से सलाम किया है. महामारी बन चुके कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के कई देश लॉकडाउन से गुजर रहे हैं ऐसे में लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाने वाले लोग अब भी काम कर रहे है. गूगल ने उन्हें भी शुक्रिया अदा किया है.
गूगल ने एनिमेटेड डूडल में एक हार्ट इमोजी को दिखाया गया है जो सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा जा रहा है. Google ने लिखा, जैसा कि COVID-19 दुनिया भर के लोगों को प्रभावित कर रहा है, लोग अब पहले से कहीं अधिक एक-दूसरे की मदद करने के लिए एक साथ आ रहे हैं. हम उनमें से कई लोगों को पहचानने और उनका सम्मान करने के लिए एक डूडल सीरिज शुरू कर रहे हैं.
बता दें कि गूगल अपने होम पेज के माध्यम से प्रसिद्ध हस्तियों की ऐतिहासिक घटनाओं व अन्य समारोह के दिन हमेशा अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए जाना जाता है.
देश में कोरोना के 11000 से ज्यादा मामलें
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 11,439 हो गए हैं. इसमें से 9756 एक्टिव केस हैं. वहीं 1305 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 377 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)