ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: गूगल डूडल पर जीती- जागती महिलाएं

गूगल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक प्रेरणादायक डूडल लॉन्च किया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने होम पेज डूडल को एनीमेटिड किरदारों की बजाय असल महिलाओं की उपस्थिति से सजाया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रेरित करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है.

गूगल ने अपने होम पेज पर एक छोटी सी वीडियो पोस्ट की. इसमें कुछ महिलाएं व युवतियां अपनी महत्वकांक्षाओं को ‘मैं एक दिन ऐसा करूंगी’ कहकर बयां कर रही हैं.

इस डूडल की सह-निर्माता लियात बेन-राफेल ने न्यूज वेबसाइट ‘मिरर’ को बताया कि उनके लिए डूडल के वीडियो में एनीमेटिड किरदारों की बजाय असली चेहरों को लेना जरूरी था. आमतौर पर डूडल में एनीमेटिड किरदार दिखते हैं.

लियात बेन-राफेल कहती हैं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उन महिलाओं का जश्न या गुणगान है, जो भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. और, इसलिए मेरे लिए इस बात का ख्याल रखना जरूरी था कि हम उस जश्न को असली महिलाओं के साथ मनाएं.

गूगल यूजर्स इस वीडियो को होम पेज पर प्ले बटन पर क्लिक कर देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×