ADVERTISEMENTREMOVE AD

हजारों नौकरियां होंगी खत्म, सरकार ने मंत्रालयों से मांगी रिपोर्ट

सरकार की पांच साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने की योजना 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार पिछले पांच साल से खाली पड़े सभी पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है. उसने इस संबंध में सभी मंत्रालयों और विभागों को रिपोर्ट सौंपने को कहा है. वित्त मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने सभी मंत्रालयों और विभागों से पांच साल से खाली पड़े पदों को समाप्त करने के लिये कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है. कुछ विभागों और मंत्रालयों ने जवाब दिया लेकिन कुछ ने विस्तार में रिपोर्ट देने के बजाए सिर्फ जरूरी सूचना मुहैया करा दी है.

16 जनवरी 2018 को वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों, विभागों के वित्तीय सलाहकारों और संयुक्त सचिवों से अनुरोध किया कि वे मंत्रालयों या संबंधित विभागों उन पदों की पहचान करें जो पांच साल से अधिक समय से खाली हैं. इन पदों को खत्म करने के लिये उनसे विस्तार में रिपोर्ट मांगी गई.

शुरूआती अनुमान के मुताबिक केंद्र सरकार में कई हजार पद पांच साल या अधिक समय से खाली पड़े हैं.

(-इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×