ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

कोरोनावायरस के खतरे के बीच देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने राज्यों से कड़े तरीके से लॉकडाउन लागू करने को कहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में पीआईबी के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ने 23 मार्च को एक ट्वीट कर बताया, ''राज्यों से उन इलाकों में लॉकडाउन को कड़े तरीके से लागू करने को कहा गया है, जिनमें इसका ऐलान किया गया है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''

ICMR के मुताबिक, देश में अब तक कोरोनावायरस के 415 कन्फर्म केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस अब तक 7 लोगों की जान ले चुका है.  

लॉकडाउन को लेकर 23 मार्च की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था, ''लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.''

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारों ने 22 मार्च को देशभर के ऐसे 80 जिलों को 31 मार्च तक पूरी तरह बंद करने का फैसला किया था जहां कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

इस वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर यह सहमति बनी थी कि गैर-जरूरी यात्री परिवहन को तत्काल प्रतिबंधित करने की जरूरत है.

दिल्ली में 31 मार्च की आधी रात तक बंदी रहेगी. इसके अलावा कई राज्यों ने बंद को लागू किया है. बंद के दौरान स्वास्थ्य, खाद्य सामग्री, पानी और बिजली आपूर्ति जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×