कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र सरकार अनलॉक 5 गाइडलाइंस का जल्द ही ऐलान कर सकती है. 1 सितंबर से शुरू हुआ अनलॉक 4, 30 सितंबर को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में, खबरें हैं कि अनलॉक 5 में सरकार नई छूट दे सकती है. हाल ही में सरकार ने करीब पांच महीने से बंद मेट्रो सेवाओं को भी फिर से चालू करने की छूट दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्योहार के सीजन के मद्देनदर, केंद्र सरकार अनलॉक 5 में नागरिकों को और छूट दे सकती है. सरकार ने 21 सितंबर से ओपन-एयर थियेटर को खोलने की अनुमति दे दी है. कहा जा रहा है कि अनलॉक 5 में मल्टीप्लेक्स खोले जाने को भी इजाजत मिल सकती है.
अगस्त में आईटी मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को मूवी थियेटर में सिटिंग अरेजमेंट को लेकर एक प्लान भी दिया था. प्लान के मुताबिक, पहली पंक्ति में एक-एक सीट छोड़कर लोगों को बिठाया जाए और उसकी अगली पंक्ति को खाली छोड़ा जाए, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से थियेटर और सिनेमा हॉल खोले जाने को अनुमति मिल चुकी है.
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से सबसे बुरा असर टूरिज्म सेक्टर पर भी पड़ा है. अनलॉक 5 गाइडलाइंस में टूरिस्ट स्पॉट को खोले जाने की अनुमति मिल सकती है. हाल ही में, वर्ल्ड टूरिज्म डे पर, उत्तराखंड ने टूरिस्ट को बिना COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट के प्रदेश में आने की अनुमति दी. इस कदम के साथ, उत्तराखंड एक बार फिर पर्यटकों को लुभाने की कोशिश में है.
सिक्किम सरकार ने भी 10 अक्टूबर से होटल, होमस्टे और दूसरी टूरिस्ट सर्विस को चालू करने की इजाजत दे दी है.
वहीं, स्कूल और कॉलेजों को भी आंशिक रूप से खोले जाने को मंजूरी मिल चुकी है. अगल महीने भी ये मंजूरी चालू रहेगी. प्राइमरी क्लास हालांकि अभी भी बंद रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)