ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी रियल- भारत में हाथ से मैला ढोने वालों को मौत के बाद भी सम्मान नहीं

रामदास अठावले ने राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच सालों में हाथ से मैला ढोने से कोई मौत नहीं हुई.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने 28 जुलाई को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच सालों में हाथ से मैला ढोने से कोई मौत नहीं हुई.

खामियों या डेटा की कमी के जरिये, बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने समय-समय पर खुद को जवाबदेही से मुक्त किया है. हाथ से मैला उठाने वालों की मौत पर सरकार का ताजा बयान यही दिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने फरवरी 2021 में लोकसभा में खुद बताया था कि पिछले पांच सालों में सीवर और सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान 340 लोगों की मौत हो गई है.

लेकिन क्योंकि सरकार नियमित रूप से सफाई या रखरखाव के लिए सेप्टिक टैंक और सीवर में उतरने वाले लोगों को मैला ढोने के रूप में नहीं मानती है, इसलिए उनकी मौत को ध्यान में नहीं रखा जाता है.

2020 में इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली (EPW) में पब्लिश्ड एक रिसर्च पेपर के मुताबिक, भारत में 12 लाख हाथ से मैला ढोने वालों में से 95-98 प्रतिशत महिलाएं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×