टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर को कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) ने शुक्रवार को ‘स्किल इंडिया’ कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
MSDE की ओर से मिली इस नई जिम्मेदारी पर मास्टर ब्लास्टर ने कहा है कि यह कैंपेन भारत के लिए देश में मौजूद युवा ताकत का पूरा इस्तेमाल करने का अच्छा मौका है.
सचिन की कहानी हमारे समय की सर्वश्रेष्ठ कहानी है. वह उनमें से हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का बखूबी इस्तेमाल किया है. वह वैश्विक स्तर के ब्रांड हैं, जिसने अपने कौशल से क्रिकेट की सेवा की है और काफी लोगों को प्रेरित किया है.राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय मंत्री, MSDE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सचिन ने कहा है कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को समझना चाहिए और निखारना चाहिए.
जब मेरे पास स्किल इंडिया का प्रस्ताव आया, तब मुझे एहसास हुआ कि यह व्यक्ति के विकास के लिए जरूरी है, इसलिए इसकी कीमत को समझना चाहिए और निखारना चाहिए. हम युवा राष्ट्र हैं और हमारे अंदर प्रतिभा है. हमें अपने जुनून से प्रेरित होकर कौशल सीखने की जरूरत है, जो आगे जाकर हमारे लिए मौका बने. स्किल इंडिया सभी के लिए बड़ा मौका है.सचिन तेंदुलकर
स्किल इंडिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका मकसद 40 करोड़ लोगों में अलग-अलग स्किल्स डेवलेप करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)