ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेफिटी मेकर्स अपनी पेंटिंग से लोगों के दिलों में बना रहे जगह

दीवारों पर ग्रेफिटी बनाने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लग सकता है

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेफिटी मेकर्स अपनी पेंटिंग से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. तरह-तरह की स्ट्रीट पेंटिंग लोगों को मैसेज देने का काम कर रही है. ये ग्रेफिटी आपको रिहायशी इलाके के पीछे की गंदी गलियों, मार्केट और ऑफिसों के पीछे के गलियों में देखने को मिल जाएगी और कई जगह अंडरग्राउंड सबवे में भी. शहर में बहुत सी दीवारें जिसे कोई अजनबी रंग जाता है. इनसे वो जो संदेश देना चाहते हैं वो पहुंचा जाते हैं.

दीवारों पर ग्रेफिटी बनाने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लग सकता है
स्थान: शाहपुर जट
(फोटो: Erum Gour)
मैं जब भी पेंट करने जाता हूं तो ऐसी जगह ढूंढता हूं जहां से लोग रोजाना गुजरते हों. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें.
इल्फ, ग्रेफिटी आर्टिस्ट
दीवारों पर ग्रेफिटी बनाने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लग सकता है

इतना आसान भी नहीं है कि कहीं भी दीवारों पर पेटिंग की जा सके. इसके लिए 50 हजार तक का फाइन भी है. आर्टिस्ट जीन कहती हैं कि लोग इस तरह की कला से रूबरू नहीं हैं.

ग्रेफिटी खतरनाक भी हो सकती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां पेंट कर रहे हैं. जब भी मैं पेंट करती हूं तो पुलिसवाले मुझे टोकते हैं वो कहते हैं कि क्या टैटू बना रही हो. तो मैं उनसे कहतू हैं की हां मैं टैटू बना रही हूं.
जीन, ग्रेफिटी आर्टिस्ट

यहां देखिए कुछ शानदार ग्रेफिटी के नमूने.

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
कैमरा: अभय शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×