उत्तरप्रदेश के बांदा में बिजली विभाग के जेई एक सहकर्मी को साथ लेकर बिलगांव में एक मामले की जांच करने गए थे. इसी दारौन गांव के प्रधान ने जेई के साथ मारपीट किया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी. बाद में पिस्टल निकाल कर जांच करने आए इंजीनियर पे तान दिया. मामले में जेई के दिए बयान पर थाना बिसंडा में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने के मामले में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर कोर्ट के किसी मामले को लेकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अल्ताफ हुसैन अपनी टीम के साथ बिसंडा थाना के बिलगांव गांव में एक आगजनी अंतर्गत घटना की जांच करने गए थे. उसी दौरान घर की खोजबीन कर ही रहे थे कि ग्राम प्रधान वहा पहुंचे, और उन्होंने कहा कि जेई तुम्हारी इतनी हिम्मत की तुम हमारे गांव में आकर चेकिंग करोगे? विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने जेई को तमंचा लगा दिया और मारपीट करते हुए दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी. जेई ने विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर पुलिस में शिकायत की है.
20 दिन पहले प्रधान के घर भी हुई थी चेकिंग
जेई अल्ताफ हुसैन ने बताया कि 20 दिन पहले मैंने ग्राम प्रधान के घर में भी चेकिंग की थी, जिससे नाराज होकर ग्राम प्रधान ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की. वहीं, इस बारे में क्षेत्राधिकारी आरके सिंह ने बताया कि बिलगांव के ग्राम प्रधान अनिल यादव ने विद्युत विभाग के जेई को रिवाल्वर लेकर दौड़ाया और उनके साथ मारपीट की. इस मामले में जेई द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)