ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की गिरफ्त में भारतीय जवान, सदमे में दादी की मौत

भारत ने पाकिस्तान से इस मामले में पूछताछ करने की कोशिश की है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के जवान चंदु बाबुलाल चावड़ को 37 राष्ट्रीय राइफल के साथ नियंत्रण रेखा के पास अपने कब्जे में लिया था. यह खबर सुनते ही चंदु बाबुलाल की 65 साल की दादी लीलाबाई की सदमे से मौत हो गई है. घटना के समय वो गुजरात के जामनगर में अपने छोटे बेटे के पास थी, जो खुद भी आर्मी में है.

सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान से इस मामले में पूछताछ करने की कोशिश की है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है.

गृह मंत्री ने राजनाथ सिंह ने भारतीय गुमशुदा जवान चंदु बाबुलाल चावड़ को पाकिस्तान से जल्दी वापस लाने का आश्वासन दिया है.

मैंने प्रदेश रक्षा मंत्री डॉ सुभाष भामरे से बात की है, जो हमारे लोकसभा सांसद है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह चंदु को 2-3 महीनों में सुरक्षित घर वापस ले आएंगे.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

चंदु बाबूलाल का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव जिले के जामनर तालुका नाम के गांव में हुआ था. 1997 में चंदु के पिता का देहांत हो गया था और 2000 में माता भी चल बसी. चंदु की एक बहन भी है, जो इंदौर में अपने पति के साथ रहती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×