ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटा: हॉस्पिटल में मंत्री के लिए लगा ग्रीन कारपेट, बाद में हटाया

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के लिए जेके लोन अस्पताल में ग्रीन कारपेट लगाया गया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में अब तक 100 से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद यहां राज्य के बड़े मंत्री पहुंच रहे हैं. इसी के तहत राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे, लेकिन उनके दौरे से पहले हॉस्पिटल में ग्रीन कारपेट बिछा दिया गया. हालांकि मीडिया को देखते हुए जल्दबाजी में इस कारपेट को हटा दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. ताजा आकंड़ो के मुताबिक, अब तक कोटा में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मुद्दे पर अब राज्य की सरकार और बीजेपी आमने सामने हैं.

राजस्थान सरकार इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, जिससे की आलोचनाओं से बचा जा सके. इसी के तहत शुक्रवार को जब स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा अस्पताल का दौरा करने वाले थे तो उनके स्वागत के लिए खासा इंतजाम किया गया था. लेकिन मीडिया की मौजूदगी की वजह से कारपेट को हटवा दिया गया.
0

मंत्री के दौरे से पहले अस्पताल की मरम्मत

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद यहां व्यवस्था को लेकर काफी आलोचना की जा रही है. ऐसे में जब राज्य स्वास्थ्य मंत्री के दौरे की बात सामने आई तो आनन-फानन में अस्पताल में फौरन मरम्मती का काम शुरू कर दिया गया.

कोटा में अस्पताल के जिस आईसीयू में बच्चों की मौत हुई उसकी स्वस्छता को लेकर राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा,

ये तो आप देश में और प्रदेश में कहीं भी जाएं, वहां अस्पताल में कुछ कमियां मिलेंगी, उसकी आलोचना करने का हक मीडिया और लोगों को है, इससे सरकार की आंखे खुलती हैं और सरकार उसको बेहतर बनाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान सरकार मौत पर नहीं दे रही ध्यान- स्मृति ईरानी

कोटा में एक महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, इस तथ्य से संकेत मिलता है कि बच्चों की लगातार मौतों के बाद भी राजस्थान सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. सरकार को जवाब देना चाहिए कि वो इसके लिए किसे दंड देंगे?

CAA के विरोध से ध्यान हटाना चाहती है बीजेपी- गहलोत

कोटा में बच्चों की मौत पर बीजेपी लगातार राजस्थान सरकार की आलोचना कर रही है. वहीं, बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर राजस्थान सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी के आलोचनाओं को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, केंद्र सरकार नागरिकता कानून के विरोध को दबाना चाहती है और इससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दों को हवा दे रही है.

बीजेपी नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को रोकने लिए दूसरे मुद्दों पर लोगों को भटकाना चाहती है, इसलिए इस मुद्दे को लेकर सरकार की झूठी आलोचना की जा रही है.
अशोक गोहलोत, सीएम, राजस्थान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×