ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के एक गांव ने बनाया खुद का ‘संविधान’, लव मैरिज करना अपराध

परिवार के खिलाफ शादी करने को भी बताया गया अपराध

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां एक तरफ न्यू इंडिया बनाने की बात हो रही है और महिलाओं के विकास को प्राथमिकता बताया जाता है, वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज का नया चेहरा सामने रखा है. गुजरात के बनासकांठा में लड़कियों के लिए एक अनोखा नियम बना दिया गया है. यहां लड़कियों के मोबाइल फोन बैन कर दिए गए हैं. जिस लड़की की शादी नहीं हुई है, उसे मोबाइल फोन नहीं रखने दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बनासकांठा के दंतीवाड़ा में ठाकोर समुदाय के लोगों ने अपनी लड़कियों के लिए ये नियम बनाया है. इस समुदाय के लोगों ने जलोल गांव में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें कुछ फैसले लिए गए. गांव वालों ने इसे खुद के संविधान का फैसला बताया.
0

मोबाइल इस्तेमाल पर मिलेगी सजा

21वीं सदी में जब देशभर में नई-नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही हैं, तब बनासकांठा के इस गांव में लड़कियों का मोबाइल इस्तेमाल करना गुनाह बताया गया है. बैठक में तय किए गए नियमों के मुताबिक अगर कोई लड़की इस नियम का उल्लंघन कर मोबाइल का इस्तेमाल करती है तो इसे अपराध माना जाएगा. इसके लिए लड़की के पिता से जुर्माने के तौर पर डेढ़ लाख रुपये वसूले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक में लिए गए कई फैसले

जिला पंचायत सदस्य जयंतीभाई ठाकोर ने इस मामले को लेकर बताया, हमने रविवार को एक बैठक बुलाई और तय किया कि शादी में डीजे और पटाखों पर होने वाले अनावश्यक खर्चों को रोका जाना चाहिए. इससे हमारे पैसों की बचत होगी. हमने मोबाइल इस्तेमाल को लेकर बनाया गया नियम अभी तक लागू नहीं किया है. लेकिन 10 दिन बाद एक बार दोबारा बैठक बुलाई गई है, जिसमें लड़कियों को मोबाइल नहीं देने वाले फैसले पर चर्चा होगी.

गुजरात के इस गांव में लड़कियों के लिए एक और नियम बनाया गया है. गांव के संविधान के मुताबिक अगर कोई लड़की घरवालों की मर्जी के बिना शादी करती है तो इसे अपराध माना जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर ने उनके समुदाय की तरफ से तय इन नियमों को लेकर कहा, शादियों में खर्चे को कम करने वाले कुछ नियम काफी अच्छे हैं. लेकिन लड़कियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर बैन लगाना कुछ ठीक नहीं है. अगर ऐसा ही नियम लड़कों के लिए भी बनाया जाता है तो ये सही है. मैं लव मैरिज के बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं, क्योंकि मैंने भी लव मैरिज ही की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×