ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात से मिली 3500 करोड़ की हेरोइन,बिहार से 1 करोड़ का गांजा जब्त

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के समुद्री इलाके में एक विदेशी जहाज से 1500 किलो हेरोइन पकड़ी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात की समुद्र सीमा पर एक विदेशी जहाज से तकरीबन 1500 किलो हेरोइन जब्त की है. समुद्र के रास्ते होने वाले नशे के कारोबार को देखते हुए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये हेरोइन करीब 3500 करोड़ रुपए की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक ये जहाज ईरान से आ रहा था. हेनरी (प्रिंस-2) नाम का ये जहाज रविवार को पोरबंदर पहुंचा था. कोस्ट गार्ड के अधिकारियों को इनपुट मिला कि विदेशी पोत हेनरी से हेरोइन की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की और जहाज से 1500 किलो हेरोइन बरामद की गई. जहाज के कमांडर ने ड्रग्स की तस्करी की बात को कबूला है.

बिहार से मिला 1 करोड़ का गांजा

बिहार के वैशाली जिले में दो मकानों में सुबह स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी कर आठ क्विंटल गांजा जब्त किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गयी है.

इलाके के थाना इंचार्ज लल्लन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई. जिन लोगों के घरों में ये गांजा मिला उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि छापेमारी की भनक लगते ही दोनों मकान मालिक फरार हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×