ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतें होंगी सस्ती, VAT घटाने की तैयारी

4 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार की तरफ से वैट घटाने के लिए राज्यों को की गई अपील का पहला असर गुजरात पर पड़ा है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पेट्रोल-डीजल पर वैट (Value Added TAx) घटाने का ऐलान किया है. इस कदम के बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सस्ती हो जाएंगी.

रूपाणी ने कहा है कि उन्होंने बुधवार रात को अधिकारियों को टैक्स घटाने के बारे में जानकारी दी है. अंतिम फैसला 2-3 दिन में सुनाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

VAT घटाने का ऐलान करने वाला पहला राज्य है गुजरात

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स घटाए जाने के बाद गुजरात सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की कीमतों में कटौती करने के लिए तैयार है.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपील के बाद गुजरात पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने पेट्रोलियम पदार्थों पर कीमत घटाई है. बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो राज्य सरकार की तरफ से लगाए जाने वाले VAT का इसमें बड़ा हिस्सा होता है. GST लागू होने के बाद भी कई राज्यों में इस टैक्स को बढ़ाया गया जिससे कीमतें बढ़ी हैं. अब उम्मीद है कि गुजरात के इस फैसले के बाद दूसरे राज्य भी ऐसी ही पहल कर सकते हैं.

इसी साल हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राज्य में पहुंचकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×