केंद्र सरकार की तरफ से वैट घटाने के लिए राज्यों को की गई अपील का पहला असर गुजरात पर पड़ा है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पेट्रोल-डीजल पर वैट (Value Added TAx) घटाने का ऐलान किया है. इस कदम के बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सस्ती हो जाएंगी.
रूपाणी ने कहा है कि उन्होंने बुधवार रात को अधिकारियों को टैक्स घटाने के बारे में जानकारी दी है. अंतिम फैसला 2-3 दिन में सुनाया जा सकता है.
VAT घटाने का ऐलान करने वाला पहला राज्य है गुजरात
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स घटाए जाने के बाद गुजरात सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की कीमतों में कटौती करने के लिए तैयार है.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपील के बाद गुजरात पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने पेट्रोलियम पदार्थों पर कीमत घटाई है. बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो राज्य सरकार की तरफ से लगाए जाने वाले VAT का इसमें बड़ा हिस्सा होता है. GST लागू होने के बाद भी कई राज्यों में इस टैक्स को बढ़ाया गया जिससे कीमतें बढ़ी हैं. अब उम्मीद है कि गुजरात के इस फैसले के बाद दूसरे राज्य भी ऐसी ही पहल कर सकते हैं.
इसी साल हैं गुजरात में विधानसभा चुनाव
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राज्य में पहुंचकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)