गुजरात सरकार ने जनता को राहत देते हुए राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट की कटौती की है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी वैट में 4% की कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि इससे पेट्रोल की कीमतें 2.93 रुपये/लीटर और डीजल 2.73 रुपये/लीटर कम हो जाएंगी. गुजरात ऐसा करने वाल पहला राज्य है.
इस कटौती के बाद गुजरात में अब पेट्रोल की नई कीमत 67.03 रुपये होगी. वहीं, डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. ये कीमत आज रात से लागू हो जाएंगी.
कीमतों में ये कमी दिवाली से कुछ दिन पहले ही की गई है. साथ ही, राज्य में भी इसी साल के आखिर तक चुनाव होना है. इस फैसले के बाद राज्य को 2,316 करोड़ रुपये का सालाना नुकसान होगा. हालांकि, सीएम रुपाणी का कहना है कि ये फैसला लोगों के हित में किया गया है.
महाराष्ट्र में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
गुजरात के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट की कटौती कर दी है. महाराष्ट्र कैबिनेट मीटिंग के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल दो रुपये और डीजल एक रुपये सस्ता हो गया है. नई कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी.
केंद्र ने की थी अपील
इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल के ऊपर लगने वाले वैट की रेट में कटौती करने की अपील की थी.
इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम की थी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है. और अब राज्यों की बारी है कि वो पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स से वैट कम से कम 5% तक कम करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)