रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म ने वीकेंड पर भी अच्छी कमाई की. फिल्म ने रविवार को 21 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद गली बॉय का टोटल कलेक्शन 70 करोड़ के पार हो गया है. फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक रविवार को गली बॉय का कलेक्शन 21 करोड़ रहा, जो सभी दिनों के कलेक्शन में सबसे ज्यादा है.
गली बॉय गुरुवार को रिलीज हुई थी. गुरुवार को फिल्म ने 19.40 करोड़, शुक्रवार को 13.10 करोड़ और शनिवार को 18.65 करोड़ की कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म मेट्रो सीटीज में अच्छा परफॉर्म कर रही है. अमेरिका और कनाडा में भी फिल्म रिलीज हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिल रही तारीफ से भी गली बॉय को काफी फायदा पहुंचा है.
‘गली बॉय’ रणवीर की दूसरी बड़ी ओपनर
गली बॉय रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले दिन सिंबा ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. रणवीर की टॉप 5 ओपनर फिल्म में- सिंबा (20.72 करोड़), गली बॉय (19.40 करोड़), पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़) और गोलियों की रासलीला राम लीला (16 करोड़) शामिल हैं.
असली कहानी पर बनी है फिल्म
'गली बॉय’ मुंबई के एक साधारण लड़के की कहानी है, जो बड़ा रैपर बनना चाहता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.
रणवीर ने रैपर के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी. कैरेक्टर में ढलने के लिए उन्होंने देसी रैपर्स से रैप सीखा और रैप की बारीकियों को सीखकर घंटों उसकी प्रैक्टिस की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)