ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद राजकिशोर का अंतिम संस्कार: नम आंखों से आखिरी विदाई

सेना ने पूरे सम्मान से अपने वीर को विदा किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उरी हमले में शहीद हुए नायक राज किशोर सिंह को शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. गंगा किनारे उनका पूरा सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया.

आतंकियों ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैंप पर हमला कर दिया था. जिसमें 20 जवान शहीद हुए हैं और करीब 25 जवान घायल हो गए थे.

राज किशोर का इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा था. 30 सितंबर की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. 1 अक्टूबर को उन्हें उनके पैतृक गांव बिहार के आरा जिले के पीपरांपाती गांव लाया गया.

पिता के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. राज किशोर की एक बेटी है जो चौथी क्लास में पढ़ती है और एक बेटा है जो तीसरी क्लास में पढ़ता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×