ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zomato के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने दिया इस्तीफा, 10 साल से थे कंपनी के साथ

Gunjan Patidar ने जोमैटो के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुंजन पाटीदार जोमैटो के पहले कुछ कर्मचारियों में से एक थे. बता दें कि पिछले काफी समय से इस कंपनी से जुड़े कई बड़े अधिकारी अलग हो गए. पाटीदार का भी नाम इसी कड़ी में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं गुंजन पाटीदार? - जौमेटो में शामिल होने से पहले पाटीदार ने साइट कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. इनके पास IIT दिल्ली से B.tech की ड्रिगी है. उन्होंने जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के साथ अपना अल्मा मेटर भी साझा किया. गुंजन पाटीदार ने जोमैटो के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया था.

गुंजन पाटीदार के इस्तीफा देने पर कंपनी ने कहा कि पिछले दस से अधिक सालों में उन्होंने एक शानदार तकनीकी नेतृत्व टीम तैयार किया. जोकि अब तकनीकी कार्य का नेतृत्व करने में सक्षम है. कंपनी ने कहा कि जोमैटो के निर्माण में पाटीदार का योगदान अमूल्य रहा है

पिछले साल नवंबर 2022 में कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता (Mohit Gupta, Co-founder) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साढ़े चार साल पहले जोमैटो से जुड़ने वाले गुप्ता को 2020 में इसके फूड डिलीवरी बिजनेस के सीईओ के पद से बढ़ाकर को-फाउंडर बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×