ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीप्रीत के लिए उसका ‘रेड रोज’ था गुरमीत राम रहीम...

हनीप्रीत इंसां और गुरमीत राम रहीम के बीच संबंधों का खामियाजा गुप्ता परिवार को भुगतना पड़ा

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को जिस दिन सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से दोषी करार दिया गया था, उसी दिन उसने एक आवेदन के जरिए मांग रखी की कि वो 'अपनी गोद ली हुई बेटी' हनीप्रीत इंसां उर्फ प्रियंका तनेजा को जेल में साथ रखना चाहता है. ये वही महिला है, जो रोहतक जेल जाते समय गुरमीत के साथ हेलिकॉप्टर में दिखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमीत ने अपने आवेदन में कहा था कि उसे पीठ दर्द और माइग्रेन है, जिसका ठीक से 'खयाल' हनीप्रीत उर्फ प्रियंका ही रख सकती है. ये मांग कुछ ज्यादा ही अजीब थी. हो भी क्यों ना, गुरमीत पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. साथ ही हनीप्रीत के साथ उसके संबंधों पर भी सवाल उठते आए हैं.

बता दें कि हनीप्रीत उर्फ प्रियंका की शादी एक और डेरा अनुयायी विश्वास गुप्ता से हुई थी.

गुरमीत की स्पेशल केयरटेकर है हनीप्रीत

हेलिकॉप्टर में गुरमीत के साथ बैठी हनीप्रीत पर उंगलियां उठी थीं. इतना ही नहीं, जिस गेस्ट हाउस को गुरमीत के लिए अस्थाई जेल बनाया गया था, वहां वह करीब 2 घंटे के लिए रुकी थी. खासकर ये अंगुलियां इसलिए उठीं, क्योंकि ऐसे भी आरोप लगे हैं कि गुरमीत और हनीप्रीत के बीच 'सेक्सुअल' रिलेशनशिप है. ये आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि हनीप्रीत के पति ने ही लगाया था.

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कुछ सालों पहले गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आवाज उठाई थी और हनीप्रीत के साथ उसके संबधों की बात कही थी.

0

जरा ये ट्वीट देख लीजिए

हनीप्रीत-गुरप्रीत के बीच का अजीब संबंध 7 फरवरी के इस ट्वीट से भी कुछ कहता है. इस ट्वीट में हनीप्रीत उर्फ प्रियंका ने गुरप्रीत के लिए कहा था, 'आप गुलाब से भी ज्यादा सुंदर हैं'

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता से संपर्क नहीं साधा जा सका है. 'तलाक' के बाद विश्वास और उसके पिता महेंद्र पाल गुप्ता ने अपने मोबाइल नंबरों को कई बार बदला है.

बता दें कि साल 2011 में विश्वास गुप्ता ने आश्चर्यजनक तरीके से ये दावा किया था कि गुरमीत और हनीप्रीत के बीच शारीरिक संबंध है. उसने ये भी दावा किया कि हनीप्रीत को उसने ‘आश्रम वाले गुफा’ में गुरमीत के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीप्रीत के पिता का आरोप

हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा के पिता का सिरसा में MRF टायर का शोरूम है. द क्विंट के पास मौजूद कोर्ट डाक्यूमेंट के मुताबिक, प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत की शादी 2 फरवरी, 1999 को विश्वास गुप्ता के साथ डेरा के आश्रम में गुरमीत के सामने हुई थी.

हनीप्रीत के पिता आरोप लगाते हैं कि ये शादी सिर्फ अवैध संबंधों को बनाए रखने या ऐसे संबंधों के लिए ही गुरमीत ने कराई थी. हालांकि, कथित तौर पर हनीप्रीत को गोद लेने के बाद उसे एक दिन के लिए भी अपने पति के साथ नहीं रखा गया, वो हमेशा डेरे के आश्रम पर ही रहती थी.

गुरमीत और हनीप्रीत के बीच ऐसे संबंधों के आरोपों के बाद विश्वास का परिवार डेरा कॉम्प्लेक्स छोड़कर पंचकुला रहने चला गया था. महेंद्र पाल ने आरोप लगाया था कि ''हनीप्रीत, गुरमीत के पावर, पॉपुलेरिटी और पैसे पर सम्मोहित हो गई.'' हनीप्रीत ने गुप्ता परिवार पर कई आपराधिक केस दर्ज कराए थे.

जब गुप्ता परिवार ने हनीप्रीत ने वापस बुलाना चाहा, तो उसने कई आपराधिक धाराओं के तहत उन पर केस दर्ज कर दिया. इस बीच गुरमीत के गुर्गे भी परिवार का पीछा करते रहे. विश्वास को साल 2013 में गिरफ्तार भी किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुप्ता परिवार पर बनाया गया था दबाव!

गुप्ता के परिवार पर लगातार दबाव बनाया गया, राम रहीम की तरफ से बनाए गए दबाव के बाद एक सत्संग में गुप्ता परिवार को ये कहना पड़ा कि गुरमीत और हनीप्रीत के बीच अवैध संबंधों का आरोप गलत था.

CBI ने जब सारे मामले को ट्रैक किया, तो पाया कि गुरमीत का कम से कम 18 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे. रिपोर्ट के मुताबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट में डेरा के प्रबंधक इंद्रसेन और कृष्ण लाल ने ये जानकारी दी.

कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद के चार पूर्व महिला डेरा अनुयायियों के बयान ने सिरसा आश्रम में यौन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

गुरमीत के खिलाफ कुरुक्षेत्र की नज्म और तसलीम (दोनों बहनों) नाम की दो पूर्व महिला अनुयायियों ने 4 मई, 2006 को सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया और आज गुरमीत राम रहीम जेल की सलाखों के पीछे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×