हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, पिछले 3 साल में 7वीं बार आया बाहर

Gurmeet Ram Rahim 25 अगस्त 2017 से हरियाणा की जेल में बंद है और बीच-बीच में वो पैरोल पर जेल से बाहर आता रहता है.

Published
भारत
2 min read
गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, पिछले 3 साल में 7वीं बार आया बाहर
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

एक बार फिर से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की 30 दिनों की पैरोल स्वीकार कर ली गयी है. राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और साध्वी के साथ रेप व हत्या की सजा काट रहा है. इस बार राम रहीम को फिर से पैरोल मिली है और वह बागपत के बरनावा डेरे में गुरुवार, 20 जुलाई की शाम लगभग 06.30 बजे पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 25 अगस्त 2017 से राम रहीम हरियाणा की जेल में बंद है. बीच-बीच में वो पैरोल पर जेल से बाहर आता रहता है. वह अपने बरनावा स्थित डेरा आश्रम से ही अपने लाखों फॉलोवर्स को ऑनलाइन सत्संग कर उन्हें प्रवचन देता है.

पिछली बार जब बाबा राम रहीम पैरोल पर बागपत आया था, तो उसने तलवार से केक काटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में आया था.

फिलहाल सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम के बीच राम रहीम को जेल से बरनावा डेरा आश्रम में ले जाया गया और वहीं पर राम रहीम 30 दिनों तक ठहरेगा.

हालांकि इस बीच राम रहीम को भीड़ इकट्ठा करने और सत्संग की अनुमति नहीं दी जाएगी. राम रहीम के फॉलोवर्स जेल से बाहर आने की खबर सुनते ही आश्रम में पहुचना शुरू हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले राम रहीम को कब मिली थी पैरोल

इससे पहले राम रहीम को 21 जनवरी 2023 को चालीस दिनों की पैरोल मंजूर हुई थी. जिसके बाद राम रहीम अपने दूसरे नंबर के सबसे बड़े डेरे बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ठहरा हुआ था और इस बार भी बाबा राम रहीम को बरनावा डेरे के लिए ही पैरोल मिली है यानी इस बार भी बाबा अपने सबसे बड़े सिरसा डेरे आश्रम में नहीं जा सकेंगे.

7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल दी गयी थी और 17 जून को 30 दिनों की पैरोल मंजूर हुई थी.

राम रहीम 15 अक्टूबर 2022 को 40 दिन की जेल से बाहर आया था और करीब 23 नवंबर को वापस सुनारिया जेल गया था और 15 अक्टूबर को राम रहीम बागपत के बरनावा में स्थित डेरा आश्रम पहुंचा था.

राम रहीम को साल 2022 में पहली बार पैरोल तब मिली थी, जब पंजाब का चुनाव था. इसके बाद जून में हरियाणा जेल विभाग ने 30 दिनों के लिए पैरोल दे दिया. तब 19 हरियाणा निकाय चुनाव था. और फिर 3 नवंबर को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा में उपचुनाव था, तब उससे ठीक पहले राम रहीम जेल से बाहर आया था.

  • 01/03
  • 02/03
  • 03/03

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×