ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम की करीबी हनीप्रीत रिहा, हिंसा भड़काने का था आरोप

साल 2017 में हरियाणा के पंचकूला में हिंसा फैलाने का हनीप्रीत पर आरोप था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को जमानत मिल गई है. साल 2017 में हरियाणा के पंचकूला में हिंसा फैलाने का हनीप्रीत पर आरोप था. हाल ही में हनीप्रीत के ऊपर से राजद्रोह के केस वापस ले लिए गए थे.

बता दें, गुरमीत राम रहीम की बेहद करीबी रहीं हनीप्रीत अंबाला सेंट्रल जेल में बंद थी. पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला हिंसा को लेकर दंगों की आपराधिक साजिश रचने और गुरमीत राम रहीम को हिरासत से फरार करवाने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 अक्टूबर, 2017 को गिरफ्तार हुई थी हनीप्रीत

हनीप्रीत को चार अक्टूबर, 2017 को जीरकपुर पटियाला हाईवे से गिरफ्तार किया था. इससे पहले राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दौरान 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे.

प्रियंका तनेजा ऐसे बनीं हनीप्रीत

हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा के पिता का सिरसा में MRF टायर का शोरूम है. द क्विंट के पास मौजूद कोर्ट डाक्यूमेंट के मुताबिक, प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत की शादी 2 फरवरी, 1999 को विश्वास गुप्ता के साथ डेरा के आश्रम में गुरमीत के सामने हुई थी.

हनीप्रीत के पिता आरोप लगाते हैं कि ये शादी सिर्फ अवैध संबंधों को बनाए रखने या ऐसे संबंधों के लिए ही गुरमीत ने कराई थी. हालांकि, कथित तौर पर हनीप्रीत को गोद लेने के बाद उसे एक दिन के लिए भी अपने पति के साथ नहीं रखा गया, वो हमेशा डेरे के आश्रम पर ही रहती थी.

गुरमीत और हनीप्रीत के बीच ऐसे संबंधों के आरोपों के बाद विश्वास का परिवार डेरा कॉम्प्लेक्स छोड़कर पंचकुला रहने चला गया था. महेंद्र पाल ने आरोप लगाया था कि ''हनीप्रीत, गुरमीत के पावर, पॉपुलेरिटी और पैसे पर सम्मोहित हो गई.'' हनीप्रीत ने गुप्ता परिवार पर कई आपराधिक केस दर्ज कराए थे.

जब गुप्ता परिवार ने हनीप्रीत ने वापस बुलाना चाहा, तो उसने कई आपराधिक धाराओं के तहत उन पर केस दर्ज कर दिया. इस बीच गुरमीत के गुर्गे भी परिवार का पीछा करते रहे. विश्वास को साल 2013 में गिरफ्तार भी किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×