एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन शुरू करने वाली गुरमेहर कौर ने विवाद बढ़ता देख खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है. उन्होंने मंगलवार सुबह कई ट्वीट किए हैं, जिनमें से वह एक ट्वीट में कह रही हैं, ''मैं कैंपेन से बाहर हो रही हूं, मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दिया जाए. और आप सभी को शुभकामनाएं. मुझे जो कहना था वह कह चुकी हूं.''
उन्होंने आगे लिखा कि वह बहुत सी चीजों से गुजर चुकी हैं, और 20 की उम्र में इतना ही कर सकती हैं.
अरविंद केजरीवाल करेंगे उपराज्यपाल से बात
वहीं इस मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री उपराज्यपाल से मिलेंगे और आज दोपहर 2.30 पर एबीवीपी के खिलाफ एक्शन और गुरमेहर कौर को मिल रही रेप की धमिकयों पर अपनी बात रखेंगे.
रॉबर्ट वाड्रा भी आए सामने
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद ने गुरमेहर कौर के खिलाफ हो रहे ट्रोल पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह एक महिला के खिलाफ इस तरह से सम्मानित नागरिकों द्वारा ट्रोल करना काफी शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि वह गुरमेहर और ऐसे तमाम उन लोगों के साथ हैं जो राइट्स और फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े हैं.
यहां देखें रॉबर्ट वाड्रा का पूरा पोस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)