देशभर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए समाज के अलग-अलग हिस्से भी अब मदद के लिए आगे आ रहे हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने गुरुद्वारा मजनू का टीला की सराय को आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधा के लिए इस्तेमाल करने की पेशकश की है. इससे पहले स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के ट्रेनिंग सेंटर समेत कई जगहों पर भी क्वारंटीन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
देशभर में वैसे तो कई अस्पतालों और ITBP कैंपों में पहले से ही क्वारंटीन और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, लेकिन इनके अलावा भी देश के अलग-अलग हिस्सों में होटलों, ट्रेनिंग कैंप, गुरुद्वारे इसमें मदद के लिए आगे आए हैं.
दिल्ली का गुरुद्वारा
DSGMC के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर गुरुद्वारे की सराय के इस्तेमाल का सुझाव दिया.
सिरसा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि गुरुद्वारे की सराय में आधुनिक सुविधाओं वाले 20 कमरे हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी अलग से कमरे और पार्किंग की सुविधा देने का प्रस्ताव भी रखा है.
DSGMC ने साथ ही कहा है कि वो स्वास्थ्यकर्मियों, मरीजों और जरूरमंदों को मुफ्त लंगर भी उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही सरकार को 10 लाख फूड पैकेट उपलब्ध कराने की भी बात उन्होंने कही है.
इनके अलावा भी कई जगहों में क्वारंटीन फेसिलिटी तैयार हैं या तैयार की जा रही हैं-
- दिल्ली के छावला में ITBP कैंप क्वारंटीन फेसिलिटी के तौर पर काम कर रहा है.
- भारतीय सेना ने जैसलमेर में क्वारंटीन फेसिलिटी बनाई हुई है, जहां ईरान से निकाले गए भारतीयों को रखा गया है.
- इनके अलावा भी सेना, वायुसेना और नेवी अलग-अलग शहरों में इनको तैयार कर रही है. ये शहर हैं- जोधपुर (सेना), कोलकाता (सेना), चेन्नई (सेना), विखाशापत्तनम (नेवी), कोच्चि (नेवी), हैदराबाद के नजदीक डुंडीगल (वायु सेना), बेंगलुरु (वायु सेना), कानपुर (वायु सेना), जोरहाट (वायु सेना) और गोरखपुर (वायु सेना)
- दिल्ली सरकार ने तीन होटल- लेमन ट्री, रेड फॉक्स और IBIS में क्वारंटीन का प्रबंध किया है.
- ओडिशा सरकार ने भी भुवनेश्वर में 3 होटलों में क्वारंटीन की सुविधा का आदेश दिया है. ये होटल हैं- जिंजर होटल, एंपायर्स और होटल कलिंगा अशोक. इन होटलों में 2,500 रुपये देकर क्वारंटीन सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार मेडिलक सपोर्ट देगी.
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने रोहतक के अपने ट्रेनिंग सेंटर को हरियाणा सरकार के हवाले कर दिया है, जबकि पटियाला सेंटर को भी क्वारंटीन सुविधा के लिए तैयार रखा है.
- देशभर में होटल बिजनेस में अपनी सेवाएं देने वाली कंपनी ओयो रूम्स ने भी मदद की पेशकश की है. ओयो रूम्स के सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा है कि वो संक्रमित लोगों को क्वारंटीन के लिए और जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मियों को मदद के लिए देशभर में कमरे मुहैया करा सकती है.
इनके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी प्रशासन ने कई होटलों, सरकारी केंद्रों, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंडोर स्टेडियम, डिग्री कॉलेज, स्कूल जैसे स्थानों को भी क्वारंटीन सेंटरों में बदला है.
देश में अब तक 433 केस, 8 मौत
देश में सोमवार 23 मार्च को पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 433 तक पहुंच गई. गुजरात, केरल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में नए केस सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में पहली मौत का मामला सामने आया है.
कोलकाता के सॉल्ट लेक में अस्पताल में भर्ती 57 साल के एक पुरुष की मौत हो गई. मौत के बाद आई सैंपल की रिपोर्ट में वो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)