ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) को लेकर कोर्ट में बुधवार को 135 मिनट सुनवाई चली. कोर्ट में आज सुनवाई का 5वां दिन था. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने मामला सुरक्षित रख लिया. अब इस मामले में कोर्ट गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद अपना फैसला सुनाएगा.
ज्ञानवापी मामले में गुरुवार दोपहर 12 बजे अदालत अपना फैसला सुनाएगा. बता दें, काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर विवाद में मंगलवार को भी सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक बहस हुई थी.
इस दौरान वादी और प्रतिवादी की ओर से कोर्ट कमिश्नर को बदलने, मस्जिद के भीतर सर्वे की इजाजत देने का मसला उठाया गया था. प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कुछ अन्य तथ्य प्रस्तुत करने के लिए बुधवार तक की मोहलत मांगी थी, जिस पर अदालत ने 11 मई तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी.
मंगलवार को वादी अधिवक्ता ने अदालत से कहा था कि प्रशासन का रवैया इस मामले में ढुलमुल दिख रहा है. ऐसे में आप स्वयं मौके पर चल कर मामले का निस्तारण करें.
अधिवक्ताओं ने साल 1937 में दिन मोहम्मद बनाम सेक्रेट्री ऑफ इंडिया मामले का हवाला दिया, जिसमें तत्कालीन जज ने विजिट करके मामले की आख्या प्रस्तुत की थी. कहा की आज ऐसी ही जरूरत महसूस हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)