महाराष्ट्र एक ओर जहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधी ''कोरोना वायरस मैप'' नामक मालवेयर डिवाइस का इस्तेमाल कर बैंक खाते की जानकारियां और पासवर्ड समेत गोपनीय डाटा चुरा रहे हैं.
धुले के पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित को एक सप्ताह पहले मालवेयर के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने आधिकारिक बयान जारी कर लोगों से सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप पर कोरोनावायरस से संबंधित लिंक न खोलने का आग्रह किया.
“हैकर कोरोनावायरस मैप नामक मालवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आपके गोपनीय डाटा को खतरे में डाल सकता है.’’चिन्मय पंडित, पुलिस अधीक्षक
उन्होंने कहा कि पुलिस इस अनाधिकृत लिंक के बारे में जागरुकता फैलाकर ऐहतियाती कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप पर काफी शेयर किये जा रहे मालवेयर लिंक में दावा किया जा रहा है कि इसमें कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)