ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय दूतावास के इफ्तार में गेस्ट से बदसलूकी, पाक का भी यही आरोप

पाकिस्तान में भारतीय दूतावास की इफ्तार पार्टी में मेहमानों से बदसलूकी और धमकाने का मामला सामने आया है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधरने की बजाए बिगड़ते ही नजर आ रहे हैं. एक बार फिर पाकिस्तान ने रमजान के पाक महीने में नापाक काम करने की कोशिश की है. दरअसल, पाकिस्तान में भारतीय दूतावास की इफ्तार पार्टी में मेहमानों से बदसलूकी और धमकाने का मामला सामने आया है.

इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित इफ्तार पार्टी के मेहमानों को पाकिस्तानी एजेंसियों और प्रशासन ने सिक्योरिटी चेकिंग के नाम पर परेशान किया, उन्हें इफ्तार पार्टी के लिए होटल में जाने नहीं दिया. इस वजह से सैकड़ों मेहमानों को वापस जाना पड़ा.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने होटल सेरेना को घेर लिया और समारोह में शामिल होने आए सैकड़ों मेहमानों को परेशान किया. इफ्तार पार्टी होटल सेरेना में ही रखी गई थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इफ्तार पार्टी में बुलाए गए मेहमानों के घरों तक जाकर उसमें शामिल नहीं होने की लिए धमकाया भी था.

पाकिस्तान ने उल्टा भारत पर लगाया आरोप

वहीं पाकिस्तान ने इसी तरह के आरोप भारत पर लगाए हैं. पाकिस्तान अखबार 'डॉन' के मुताबिक 30 मई को, भारतीय दूतावास की इफ्तार पार्टी से एक दिन पहले नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ से इफ्तार पार्टी दी गई थी. पाकिस्‍तान का आरोप है कि इसमें भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने इफ्तार के लिए पहुंचने वाले मेहमानों को परेशान किया था.

यही नहीं 'डॉन' अखबार की रिपोर्ट में ये पहले ही कह दिया गया था कि दिल्ली में मेहमानों को हुई परेशानी का असर पाकिस्तान में भारतीय दूतावास की तरफ से होने वाले इफ्तार पर भी पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में भारत के राजदूत ने घटना की दी जानकारी

पाकिस्तान में भारत के राजदूत अजय बिसारिया ने पाकिस्तान की इस हरकत पर अपने मेहमानों से माफी मांगी है, उन्होंने कहा:

हम अपने सभी मेहमानों से माफी मांगते हैं, जिन्हें कल हमारे इफ्तार कार्यक्रम से हटा दिया गया था. इस तरह की डराने वाली रणनीति गहरी निराशाजनक हैं.’

साथ ही बिसारिया ने कहा कि इस तरह की हरकतें दोनों देशों के रिश्‍ते के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने कहा, “यह न सिर्फ डिप्लोमेटिक और सभ्य व्यवहार के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन था, बल्कि हमारे रिश्‍तों के लिए सही नहीं था.”

भारत ने पाक से तत्काल कार्रवाई करने को कहा

भारत ने इस पूरे मामले पर पाकिस्तान को तत्काल जांच करने को कहा है. भारतीय दूतावास ने कहा, 'भारत ने कल इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों को धमकाने के लिए पाकिस्तान का विरोध किया है. भारत ने पाकिस्तान सरकार से इस मामले की तत्काल जांच कर रिजल्ट हाई कमीशन के साथ शेयर करने को कहा है.'

पहले भी पाकिस्तान कर चुका है ऐसी हरकत

ये पहला मामला नहीं है, जब दोनों देशों के बीच डिप्लोमेटिक स्तर पर इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले मई में पाकिस्‍तान ने इसी तरह की हरकत करते हुए भारतीय राजनयिकों से बदसलूकी की थी. इस्लामाबाद के सच्चा सौदा गुरुद्वारे में 2 भारतीय राजनयिक को 15 मिनट तक रोककर रखा था.

इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक और दूतावास के अधिकारियों को सिख श्रद्धालुओं से मिलने से रोक दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×