ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होने की बात पर क्या बोले हरभजन सिंह?

बीजेपी में शामिल होने की खबर पर आया हरभजन सिंह का जवाब

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) में आने वाले वक्त में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इस वजह से पूरे राज्य में चुनावी माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश में लगे नजर आ रहे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी फैल रही हैं, जिसकी चपेट में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी आ गए.

सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बीजेपी में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन सिंह ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे पर खुद हरभजन सिंह ने जवाब दिया है.

हरभजन सिंह ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस खबर को फर्जी बताया.

दरअसल DelhiCrown नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि सूत्रों के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जिसपर हरभजन सिंह ने कहा कि यह एक फेक न्यूज है.

हरभजन सिंह पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते हैं.

कुछ साल पहले हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर मुझे किसी राजनीतिक दल के द्वारा ऑफर दिया जाएगा तो, जरूर सोचूंगा क्योंकि मैं पंजाब के लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब उनके बारे में ऐसी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. इसके पहले भी उनके बारें में ऐसी बातें हो चुकी हैं.

पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये सुर्खियां बनी थीं कि हरभजन सिंह कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं और उन्हें जालंधर की विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×