भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने कतिथ तौर पर करीब पांच करोड़ रुपये की दो घड़ियां जब्त कर ली. बताया जा रहा है के मांगे जाने पर पांड्या इन घड़ियों का कोई इनवॉइस या कोई अन्य ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिस वजह से यह कार्यवाही करनी पड़ी. हार्दिक पांड्या दुबई में T20 वर्ल्ड कप खेलने गई भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ वापिस लौटे थे.
महंगी चीजों का शौक रखते है हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या महंगी घड़ियां पहनने के शौकीन हैं और वह सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं.
हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी ऐसी कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें उन्हें महंगी घड़ियां पहने हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या के पास करीब पांच करोड़ रुपये कीमत की Patek Philippe nautilus प्लैटिनम 5711 की घड़ी भी है जो विश्व की सबसे महंगी घड़ियों में से है.
पिछले साल हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या को भी कुछ इसी तरह की मुश्किल से गुजरना पड़ा था. क्रिकेटर कुणाल पांड्या भी एयरपोर्ट पर महंगी घड़ियां और कस्टम को अघोषित कुछ सोना रखने के कारण मुसीबत में आ गए थे.
पांड्या ने ट्विटर पर दी सफाई
हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर मामले पर सफाई दी है. पांड्या ने लिखा के मैंने दुबई से लाये गए सामान की कस्टम अधिकारियो को खुद जाकर जानकर दी. इसके बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है के मैंने कस्टम से इस सामान की घोषणा नहीं की थी.
पंड्या ने कहा घड़ी की क़ीमत के बारे में भी सोशल मीडिया पर भरम फैलाया जा रहा है. घडी की कीमत डेढ़ करोड़ रूपये है नाकि पांच करोड़। पांड्या ने कहा मैं कस्टम अधिकारियो के संपर्क में उनके द्वारा मांगा गया हर लीगल डॉक्यूमेंट जमा कराने को तैयार हूं.
पांड्या ने कहा मेरे खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)